जगदलपुर: ETV भारत के नव दुर्गा कार्यक्रम में आज हम आपको एक और ऐसी शख्सियत से मिलाने जा रहे हैं. जिन्होंने बस्तर जैसे सुदूर ग्रामीण अंचल में जहां शिक्षा और जागरूकता की कमी है. वहां अपने संस्था के माध्यम से युवती और महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही महावारी जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए बीड़ा उठाया है और बकायदा नि:शुल्क पैड बैंक चलाकर ग्रामीण युवती और महिलाओं को इसका वितरण भी कर रही है.
बस्तर की बेटी करमजीत कौर पिछले 5 सालों से अपनी संस्था के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंच इस माहवारी से होने वाली बीमारी से बचाने के लिए महिलाओं और युवतियों को जागरूक कर रही हैं. बस्तर में इन्हें आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है. ETV भारत की नवदुर्गा कार्यक्रम पर समाजसेवी करमजीत कौर से जगदलपुर सवांददाता ने खास बातचीत की.
सवाल: किस तरह से आपको लगा कि बस्तर में माहवारी जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए जागरूक करना है और कितने सालों से आप इस पर काम कर रही हैं?
जवाब: समाजसेवी करमजीत कौर ने बताया कि उन्होंने अपनी संस्था की शुरुआत करने से पहले देखा कि बस्तर के अधिकतर ग्रामीण अंचलों में महावारी को लेकर कई महिलाओं और बालिकाओं में भ्रम की स्थिति है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बस्तर संभाग में मासिक धर्म के दौरान मात्र 30% महिलाएं सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करती है. वहीं, 10 फीसदी युवतियों का मानना है कि मासिक धर्म एक बीमारी है.
करमजीत कौर ने कहा कि यही वजह है कि बस्तर के ग्रामीण अंचलों में अधिकतर बालिकाएं इसे बीमारी मानकर स्कूल भी छोड़ देती हैं. वहीं, मासिक धर्म के दौरान अगर सही से रखरखाव और साफ सफाई का ध्यान ना रखा जाए तो कई तरह के गंभीर समस्या भी जन्म ले सकती है और ऐसे में यह हालात चिंता पैदा करने वाले है. वहीं उन्होंने बताया कि बस्तर भ्रमण के दौरान कई दफा उन्होंने देखा कि अंदरूनी क्षेत्रों में मासिक धर्म को लेकर काफी बुरी हालत है और ग्रामीण युवतियां और महिलाएं राख और गंदे कपड़ों का इस्तेमाल करती है. जिससे हाइजीन होने की पूरी संभावना बनी रहती है और इस वजह से कई महिलाओं और युवतियों की जागरूकता के अभाव में मौत भी हो जाती है. ऐसे में उन्होंने अकेले ही अपनी संस्था स्थापित की और ग्रामीण युवतियों और महिलाओं को जागरूक करने का काम शुरू किया और देखते ही देखते उनके साथ आज 10 महिलाएं उनके संस्था से जुड़कर लगातार बस्तर के ग्रामीण अंचलों में कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को माहवारी स्वच्छता के लिए जागरूक करने के साथ सेनेटरी पैड का भी नि:शुल्क वितरण कर रही है.
सवाल: आपके द्वारा पैड बैंक खोलने के बाद कितनी महिलाओं में इसके लिये जागरूकता बढ़ी है और उन्हें कितना फायदा मिल रहा है इस पैड बैंक से ?
जवाब: समाजसेविका ने बताया कि साल 2016 में उन्होंने एमएम फाइटर्स के नाम से अपनी संस्था स्थापित की और इस संस्था के माध्यम से उन्होंने लगातार बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा करना शुरू किया और ग्रामीण महिलाओं और युवतियों को इकट्ठा कर महावारी स्वच्छता के लिए जागरूक किया. हालांकि इस दौरान उन्होंने देखा कि कई महिलाएं और युवतियां इस मसले में बात करने को भी तैयार नहीं थी और शरमा के घर से बाहर भी नहीं आती थी और ना ही उन्हें सुनना चाहती थी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इस माहवारी से होने वाले कई गंभीर बीमारियों की जानकारी महिलाओं और बालिकाओं को दी. जिसके बाद धीरे-धीरे हाई स्कूलों में भी उन्होंने स्कूली बालिकाओं को इसके लिए जागरूक किया और नतीजा यह हुआ कि बालिकाओं ने अपने अपने घर में इस गंभीर समस्या पर बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे ग्रामीण जागरूक होने लगे और आज आलम यह है कि बस्तर जिले के ग्रामीण अंचलों की महिलाएं और युवतियां सेनेटरी पैड की उपयोगिता को भली-भांति समझ रही है. साथ ही इस माहवारी जैसी गंभीर बीमारी से भी बच रही हैं. वहीं पैड बैंक के माध्यम से वे अब नि:शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण कर रही है और बकायदा इस पैड को लेने महिलाएं और युवतियां भी आगे आती हैं.
सवाल:इस काम के लिए शासन से आपको किस तरह की मदद मिली या शासन से कोई मांग है जिससे इस गंभीर समस्या से एक एक महिला और युवती निजात पा सके.