दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बसपा कार्यकर्ता का आरोप, चुनाव टिकट के लिए पांच लाख की डिमांड - demanding five lakh rupees for getting tickets

यूपी के जौनपुर में बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) में पैसे लेकर टिकट दिये जाने का पार्टी के ही कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है. बसपा कार्यकर्ता डॉ. इन्द्रसेन मौर्य ने बसपा कोऑर्डिनेटर अमरजीत गौतम पर टिकट दिलाने के लिए पांच लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है, जिसका एक ऑडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

5 लाख की डिमांड
5 लाख की डिमांड

By

Published : Mar 13, 2021, 7:32 AM IST

जौनपुर :उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दस्तक के साथ ही टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गई है. ऐसे में जनपद जौनपुर के बसपा कार्यकर्ता डॉ. इन्द्रसेन मौर्य ने बसपा कोऑर्डिनेटर अमरजीत गौतम पर टिकट दिलाने के लिए पांच लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पार्टी हाईकमान का हवाला
डॉ. इन्द्रसेन मौर्य का आरोप है कि टिकट दिलाने के नाम पर बसपा के कोऑर्डिनेटर अमरजीत गौतम ने उनसे पांच लाख रुपयों की डिमांड की. इस बाबत जब उन्होंने पुराना कार्यकर्ता होने का हवाला दिया तो अमरजीत गौतम ने कहा, हाईकमान का जो निर्देश आया है उस पर वह अमल कर रहे हैं. डॉ. इन्द्रसेन मौर्य का कहना है कि उन्होंने इससे पहले कई किस्त में पैसे कोऑर्डिनेटर को दिए थे. पार्टी को सहयोग के नाम पर, जन्मदिन के अवसर पर और विभिन्न कार्यक्रमों में उनके द्वारा पैसा दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान भी सहयोग करने के लिए पेट्रोल और डीजल के नाम पर उन्होंने कई बार पैसे दिए हैं.

वायरल ऑडियो.

पढ़ें-'जयश्री राम' के नारे के साथ स्मृति की चुनौती, 'नंदीग्राम से जीत कर दिखाएं दीदी'

पांच लाख मांगने का आरोप
डॉ. इन्द्रसेन मौर्य का आरोप है कि वह पहले वार्ड नंबर 19 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के इच्छुक थे. पार्टी के निर्देश के बाद वह वार्ड नंबर 18 से चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हैं. उनका आरोप है कि इसके बावजूद पार्टी उनको दरकिनार कर रही है. बसपा कोऑर्डिनेटर अमरजीत गौतम पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कोऑर्डिनेटर द्वारा इस एवज में उनसे पांच लाख रुपये मांगे जा रहे हैं.

पढ़ें-अंबानी के घर के पास मिली SUV में जबर्दस्ती प्रवेश के कोई निशान नहीं मिले : पुलिस

बसपा कोऑर्डिनेटर ने दी सफाई
वायरल ऑडियो के संदर्भ में जब बसपा कोऑर्डिनेटर अमरजीत गौतम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह सब काम उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. कई सालों से बसपा की राजनीति में सक्रिय हैं. इस तरह के काम कर मात्र उनकी छवि को खराब किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details