दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखीमपुर खीरी हिंसा : सतीश चंद्र मिश्रा बोले- किसानों के लिए सड़क पर उतरेगी BSP

लखीमपुर खीरी मामले को लेकर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा शनिवार रात 12 बजे से घर में कैद हैं. ऐसे में रविवार को उन्होंने इस मसले पर ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि बीएसपी किसानों के लिए सड़क पर उतरेगी. उन्होंने घटना की जांच उच्च न्यायालय के जज की निगरानी में कराए जाने की मांग भी उठाई.

wedding
wedding

By

Published : Oct 4, 2021, 4:19 PM IST

लखनऊ: बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा शनिवार रात 12 बजे से घर में कैद हैं. लखीमपुर हिंसा में किसानों से मिलने जा रहे मिश्रा पर सरकार ने पहरा लगा रखा है. उनके आवास पर भारी सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. इस दौरान रविवार को किसानों के मसले पर सतीश चंद्र मिश्रा ने ईटीवी भारत से बात की.

बसपा का किसानों का समर्थन सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित है, ऐसा क्यूं ? सवाल पर मिश्रा ने कहा कि सरकार हमें जैसे ही आवास से निकलने देगी, बसपा सड़क पर भी किसानों के लिए संघर्ष करेगी. उन्होंने मांग की कि लखीमपुर की घटना की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जाए.

सतीश चंद्र मिश्रा से खास बातचीत.

बसपा नेताओं ने सरकार पर बोला हमला
वहीं, सतीश चंद्र मिश्रा के घर से निकलते वक्त बसपा मीडिया प्रभारी धर्मवीर चौधरी ने कहा कि सरकार का असली चेहरा सामने आया है. मंत्री के बेटे ने गाड़ियों से किसानों को कुचल दिया है. उनकी हत्या कर दी गयी है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उधर, पार्टी के ही मीडिया प्रभारी डॉ. एमएच खान ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, सरकार जुल्म ढा रही है. किसानों की हत्या करवा दी है. वहीं अब तानाशाही कर विपक्ष का मुंह बंद कर रही है. इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे.

पढ़ेंःलखीमपुर खीरी हिंसा : ETV BHARAT से बोले अखिलेश यादव- इतनी तानाशाही हिटलर के शासन काल में भी नहीं थी

पढ़ेंःलखीमपुर खीरी हिंसा : मृतक किसानों के परिजनों को मिलेगा 45-45 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details