लखनऊ :आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में लगी हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती आज (मंगलवार) विधानसभा चुनाव 2022 फतह करने की रणनीति बनाने के लिए लखनऊ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में संबोधित करेंगी. आज बसपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में बसपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगी और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर शंखनाद करेंगी.
चुनाव से पहले प्रबुद्ध वर्ग में खासकर ब्राह्मणों को पार्टी से जोड़ने और उन्हें वोट के रूप में तब्दील करने को लेकर बहुजन समाज पार्टी लगातार सक्रिय है. पिछले महीने बहुजन समाज पार्टी ने ब्राह्मणों को जोड़ने को लेकर बड़े स्तर पर प्रबुद्ध सम्मेलन करने का एलान किया था. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व बसपा के ब्राह्मण चेहरे सतीश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में प्रदेश भर के लगभग सभी जिले में प्रबुद्ध जन सम्मेलन किए.
बसपा का मिशन 2022 : सत्ता के लिए 'ब्राह्मण पूजन' करेंगी मायावती, आज से शंखनाद - up latest news
लखनऊ में आज बसपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगी.
इसी कड़ी में अब राजधानी लखनऊ में बसपा इस प्रबुद्ध सम्मेलन विचार संगोष्ठी का आयोजन करने जा रही है. इस सम्मेलन में प्रदेश भर के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को बुलाया गया है. इस प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मायावती के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, अनंत कुमार मिश्रा सहित अन्य बसपा के नेता उपस्थित रहेंगे.
पिछले दिनों बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा था कि बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों को समाज के बीच अच्छी तवज्जो मिल रही है. लोग बसपा के साथ तेजी से जुड़ रहे हैं. इन सम्मेलनों की सफलता को देखकर उत्तर प्रदेश के अन्य दल, जिसमें सपा, कांग्रेस व भाजपा डरी हुई हैं. बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों को आयोजित करने को लेकर अड़ंगेबाजी की जा रही है.
पढ़ेंःसंबित पात्रा ने राहुल गांधी को बताया 'राजनीतिक कोयल', लगाए कई आरोप