दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माफिया अतीक और अशरफ की हत्या से भड़कीं बसपा सुप्रीमो मायावती, ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना

प्रयागराज में शनिवार की देर रात गोली मारकर अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी मामले को लेकर ट्वीट किया है.

प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या से बसपा सुप्रीमो नाराज.
प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या से बसपा सुप्रीमो नाराज.

By

Published : Apr 16, 2023, 9:32 AM IST

लखनऊ :बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार की रात प्रयागराज में हुए अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, अपराधी बेलगाम हैं. पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है कि गुजरात जेल से लाए गए अतीक अहमद व बरेली जेल से लाए गए अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. उमेश पाल हत्याकांड की तरह ही इस वारदात को अंजाम दिया गया. यह घटना यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेकों गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है. इस गंभीर मसले पर सुप्रीम कोर्ट को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए. वैसे भी उत्तर प्रदेश में 'कानून द्वारा कानून के राज' के बजाय अब इसका एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित है?, यह सोचने की बात है.

बता दें कि कल देर रात पुलिस मेडिकल के लिए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को ले जा रही थी. तभी मीडियाकर्मियों से अतीक बात करने लगा. इस दौरान अचानक तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए दोनों की हत्या कर दी. इस हत्या से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गईं हैं. विपक्षी दल के नेता लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की गंभीरता को देखते हुए कई कड़े फैसले लिए हैं.

यह भी पढ़ें :मीडिया कर्मी के वेश में आए थे हमलावर, वारदात के बाद कर दिया सरेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details