लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के अलावा तमाम विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद रहे. नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति से न कराए जाने को लेकर विपक्ष विरोध में है. इसके चलते कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोक दल, जनता दल यूनाइटेड, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी समेत करीब 20 विपक्षी दल के नेताओं ने उद्घाटन में हिस्सा नहीं लिया. हालांकि, विपक्षी दल से बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार का समर्थन किया. रविवार को सांसद भवन के उद्घाटन के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके केंद्र सरकार को शुभकामनाएं दी हैं.
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट करके केंद्र सरकार को नए संसद भवन के लिए बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए केन्द्र को शुभकामनाएं. इस नए संसद भवन का संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मानवतावादी सोच व उनके बनाए गए पवित्र संविधान की नेक मंशा के हिसाब से देश व जनहित में सही व भरपूर इस्तेमाल हो, यह उचित होगा.