लखनऊ : लोकसभा चुनाव अकेले दम लड़ने का दम भरने वाली मायावती को उनके ही सांसद बेदम कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को उनके अपने ही सांसद तगड़ा झटका दे सकते हैं. कई सांसद हाथी की सवारी छोड़कर कमल खिलाने जा सकते हैं या साइकिल पर सवार हो सकते हैं. इन दिनों राजनीतिक गलियों में बहुजन समाज पार्टी के सांसदों की चर्चा तेजी से हो रही है. यह सांसद बसपा का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी या फिर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं. वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी के नौ सांसद हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले मायावती का साथ छोड़ने वालों में सबसे बड़ा नाम बिजनौर से सांसद मलूक नागर का है. सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि मलूक वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव तो लड़ेंगे, लेकिन बीएसपी के टिकट के बजाय बीजेपी के टिकट पर. मलूक नागर की बिजनौर में अच्छी खासी पकड़ है और इस बार भी जीत की उम्मीद काफी ज्यादा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी मलूक नागर को अपनी तरफ मिलने के लिए प्रयास में जुट गई है.