जयपुर.राजस्थान के रण में ताल ठोकते हुए बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को चौथी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने तीसरी सूची में 47 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी अब तक 88 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है.
बसपा के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा की ओर से जारी इस सूची में बाड़ी विधानसभा सीट से जसवंत सिंह गुर्जर को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसी तरह किशनगढ़बास से सिमरत कौर, मंडावा से सद्दीक खान, श्रीमाधोपुर से डॉ. मंगलचंद यादव, बगरू से डॉ. भवानी शंकर, सलूम्बर से कन्हैयालाल, उदयपुर शहर से राजकुमार यादव, निम्बाहेड़ा से राधेश्याम मेघवाल को प्रत्याशी बनाया गया है. इसी तरह बड़ी सादड़ी से भवानीलाल, बेगूं से ओंकार सिंह, कपासन से बालू नायक, चित्तौड़गढ़ से रामेश्वर बैरवा, राजसमंद से विनोद सोनवाल, धरियावद से कन्यालाल मीणा, डूंगरपुर से जीवनलाल, सागवाड़ा से दलजी मीणा, बागीदौरा से प्रवीण, बांसवाड़ा से प्रकाश चरकोटा, डग से डालूराम, खानपुरा से संजू, मनोहरथाना से चंद्रसिंह और सांगोद से आचार्य धनराज शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है.