नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण देश की संसद तक भी पहुंच गया है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद कुंवर दानिश अली (Kunwar Danish Ali) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट होने के लिए कहा है. वह सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए थे. ऐसे में दूसरे सांसदों के भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. गौरतलब है कि इन दिनों संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) चल रहा है.
बसपा सांसद दानिश अली कोरोना संक्रमित, कल संसद की कार्यवाही में लिया था हिस्सा - BSP सांसद कोरोना पॉजिटिव
बसपा सांसद दानिश अली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गौरतलब है कि सोमवार तक उन्होंने संसद की कार्यवाही में हिस्सा लिया था.
दानिश अली
BSP सांसद दानिश अली ने ट्वीट किया है कि कहा, ‘‘टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी आज मेरे कोविड से संक्रमित होने का पता चला है. कल मैं संसद की कार्यवाही में शामिल हुआ था. मैं अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी जांच कराएं और खुद को आइसोलेशन में रखें. मुझमें हल्के लक्षण हैं और जल्द सेहतमंद होने की उम्मीद है.’’
(पीटीआई-भाषा)