अमरोहा में भारत माता के जयकारे पर हंगामा. अमरोहा :अमृत भारत स्टेशन योजना के शुभारंभ पर अमरोहा रेलवे स्टेशन पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीएम मोदी के वर्चुअल शुभारंभ से पहले शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो की ओर से भारत माता की जय के नारे लगवाए जा रहे थे. कार्यक्रम में मौजूद बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इसे लेकर शिक्षक विधायक और सांसद में कई बार झड़प हुई. बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने सांसद को शांत कराया. मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सांसद बोले- यह सरकारी कार्यक्रम है :रविवार को अमरोहा के रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्यक्रम हो रहा था. इसमें शिरकत करने के लिए अमरोहा से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली भी पहुंचे थे. कार्यक्रम के मंच पर मौजूद अमरोहा निवासी शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो ने भारत माता की जय के नारे लगवाने शुरू कर दिए. मंच पर बैठे बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने मंच से ही इसका विरोध करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि यह पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, यह सरकारी कार्यक्रम है.
हाथापाई की आई नौबत :मौके पर मौजूद नेताओं ने सांसद को शांत करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने. विवाद इतना बढ़ा कि बसपा और बीजेपी विधायक के बीच हाथापाई की नौबत आई. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए. काफी देर तक हंगामा चलता रहा. रेलवे अधिकारियों और सिविल पुलिस के लोगों ने मामला शांत कराया. वहीं मीडिया से बातचीत में शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो ने कहा कि भारत माता के नारे हर कार्यक्रम में लगते रहे हैं, इसमें बुराई क्या है, सांसद ने विरोध करना शुरू कर दिया. कह रहे कि ये सरकारी कार्यक्रम है. हम सब भारत के हैं तो भारत माता के जयकारे क्यों नहीं लगा सकते हैं. पीएम भी भारत माता की जय बोलते हैं. मामले में अमरोहा के भाजपा नेता पूर्व विधायक कमल मलिक ने बसपा सांसद दानिश अली की सदस्यता रद्द करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें :मंत्री जितेंद्र सिंह ने मोदी सरकार की गिनाईं उपलब्धियां, अखिलेश यादव पर कसा तंज
अमरोहा में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा- पहले और अब की बीजेपी में बड़ा अंतर