नई दिल्ली : बसपा के लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया की लंबे समय से चली आ रही मांग को स्वीकार करने का आग्रह किया कि इसके तहत अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाए.
मोदी को लिखे पत्र में बहुजन समाज पार्टी के नेता ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के गहरे निशान बहुत लंबे समय तक रहेंगे और खराब चिकित्सा बुनियादी ढांचे की याद दिलाएंगे.
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान चुनौती खत्म नहीं हुई है और हमारा स्वास्थ्य ढांचा पर्याप्त नहीं है. मैं आपसे दिल्ली स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया की लंबे समय से लंबित मांग को स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं, जो अपना 101 वां स्थापना दिवस मना रहा है.
उत्तर प्रदेश के अमरोहा के सांसद ने कहा कि यह चिकित्सा सुविधा न केवल दक्षिण दिल्ली और एनसीआर की बड़ी आबादी को मदद करेगी बल्कि पश्चिमी यूपी की विशाल असहाय आबादी को भी राहत प्रदान करेगी.