लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद अफजाल अंसारी की रविवार को तबियत बिगड़ जाने पर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें पेट में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद आईसीयू मे भर्ती किया गया है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं.
अफजाल अंसारी उत्तर प्रदेश के एक ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी कौमी एकता दल का बहुजन समाज पार्टी में विलय कर दिया था. इन्होंने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2004 का लोकसभा चुनाव जीता था.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में तैयारियों को लेकर अभी हाल ही में सांसद अफजाल अंसारी ने कहा था कि बसपा कोरोना के नियमों का पालन करते हुए प्रचार-प्रसार करेगी. इसी क्रम में यूपी में विशेषकर पूर्वांचल में सभी पार्टियों के द्वारा जोर दिए जाने पर कहा था कि पिछली बार यहां से भाजपा को काफी फायदा हुआ था लेकिन इस बार उसकी कार्यशैली की वजह से नुकसान उठाना पड़ेगा, कुछ इसी तरह पश्चिम में भी भाजपा को किसान आंदोलन की वजह से नुकसान होगा.