दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बसपा सांसद अफजाल अंसारी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती - बसपा सांसद अफजाल अंसारी

बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद अफजाल अंसारी की रविवार को तबियत बिगड़ जाने पर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

bsp mp afzal ansari
बसपा सांसद अफजाल अंसारी (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 17, 2022, 5:02 AM IST

Updated : Jan 17, 2022, 7:06 AM IST

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद अफजाल अंसारी की रविवार को तबियत बिगड़ जाने पर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें पेट में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद आईसीयू मे भर्ती किया गया है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं.

अफजाल अंसारी उत्तर प्रदेश के एक ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी कौमी एकता दल का बहुजन समाज पार्टी में विलय कर दिया था. इन्होंने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2004 का लोकसभा चुनाव जीता था.

फोटो

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में तैयारियों को लेकर अभी हाल ही में सांसद अफजाल अंसारी ने कहा था कि बसपा कोरोना के नियमों का पालन करते हुए प्रचार-प्रसार करेगी. इसी क्रम में यूपी में विशेषकर पूर्वांचल में सभी पार्टियों के द्वारा जोर दिए जाने पर कहा था कि पिछली बार यहां से भाजपा को काफी फायदा हुआ था लेकिन इस बार उसकी कार्यशैली की वजह से नुकसान उठाना पड़ेगा, कुछ इसी तरह पश्चिम में भी भाजपा को किसान आंदोलन की वजह से नुकसान होगा.

बता दें कि, सांसद अफजाल अंसारी को पेट में दर्द की शिकायत के चलते अचानक रविवार को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. लखनऊ के मेदांता अस्पताल लाए गए सांसद अफजाल अंसारी को डॉक्टरों ने पेट में इन्फेक्शन बताया है. मेदांता के डॉक्टरों की टीम ने अफजाल अंसारी की बिगड़ती तबियत को देखते हुए उन्हें ICU में शिफ्ट किया है.

यह भी पढ़ें:आप ने जारी की 150 प्रत्याशियों की पहली सूची...जानिए किस पर कहां से लगाया दांव

अफजाल अंसारी के बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं. वहीं, उनके छोटे भाई बाहुबली मुख्तार अंसारी यूपी की बांदा जेल में बंद हैं. अंसारी बंधुओं का यूपी की सियासत में अहम किरदार माना जाता है और मऊ, गाजीपुर, बलिया, बनारस और आजमगढ़ की करीब 24 विधानसभा सीटों पर उनका दबदबा है.

Last Updated : Jan 17, 2022, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details