दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश से बसपा की विधायक रामबाई 10वीं की परीक्षा में फेल

अक्सर अपने बेबाक और विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली मध्य प्रदेश की विधायक रामबाई एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन 10वीं की परीक्षा में फेल होने के कारण वे सुर्खियों में हैं.

rambai
rambai

By

Published : Jan 31, 2021, 11:02 PM IST

दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया विधानसभा से निर्वाचित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की विधायक रामबाई एक बार फिर चर्चाओं में हैं. वे राज्य ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में एक विषय में फेल हो गई हैं.

रामबाई ने दिसंबर में राज्य ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा दी थी. ओपन बोर्ड द्वारा उन छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है, जो कई वर्ष पहले पढ़ाई छोड़ चुके हैं और बोर्ड की परीक्षा देना चाहते हैं. इसी के तहत रामबाई ने भी 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी. इसका नतीजा आया है और रामबाई विज्ञान विषय में एक नंबर से फेल हो गई हैं.

रामबाई का कहना है कि उन्हें एक विषय में पास होने के लिए जरूरी नंबर से एक नंबर कम मिला है, सरकार की ओर से पांच नंबर का ग्रेस देने का प्रावधान है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो वे दोबारा परीक्षा देंगी.

बसपा विधायक विज्ञान को छोड़कर सभी विषयों में पास हो गई हैं. उन्हें अब एक विषय में सप्लीमेंटरी परीक्षा देनी पड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details