दमोह।जिले के पथरिया में चुनाव प्रचार के दौरान बसपा एमएलए राम बाई से कुछ लोगों ने शराब दुकान के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में चर्चा की. इसके बाद मौके पर ही राम बाई ने ठेकेदार को फोन लगाकर 10 दिनों के भीतर शराब दुकान हटाने के निर्देश दिए. साथ ही चेतावनी दी कि यदि 10 दिन में शराब दुकान नहीं हटाई गई तो वह उसमें आग लगा देंगे.
क्या है मामला :विधायक राम बाई ने बसपा से नगरीय निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. जब वह 1 वार्ड में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं तो वहां के लोगों ने बताया कि यहां पर 2 मंदिर हैं. एक स्कूल है. एक कॉलेज है, हॉस्टल है. पास में ही एक हैंडपंप है, जहां से लोग पानी भरते हैं. लेकिन शराब दुकान होने के कारण महिलाएं घर से नहीं निकल पातीं. इसलिए इस शराब दुकान का हटना जरूरी है.