दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बुरे दिनों में दलित नेता को कांग्रेस बनाती है बलि का बकरा, कांग्रेस पर बरसीं मायावती - Congress President Malikarjun Kharge

बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया. जहां उन्होंने लिखा कि बुरे दिनों में दलित नेता को कांग्रेस पार्टी में बलि का बकरा बनाया जाता है. उनका ये ट्वीट कांग्रेस के नए अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से जोड़कर देखा जा रहा है.

ईटीवी भारत
कांग्रेस पर बरसीं मायावती

By

Published : Oct 20, 2022, 11:53 AM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. इशारों-इशारों में उन्होंने मलिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया. लेकिन अब पार्टी जब बुरे वक्त में है, तो दलितों को आगे रखने की याद आ गई. दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक से हैं और दलित जाति से आते हैं.

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि इन्होंने दलितों और उपेक्षितों के मसीहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और उनके समाज की हमेशा उपेक्षा और तिरस्कार किया. इस पार्टी को अपने अच्छे दिनों में दलितों की सुरक्षा और सम्मान की याद नहीं आती बल्कि बुरे दिनों में इनको बलि का बकरा बनाते हैं.

उन्होंने आगे लिखा, कांग्रेस पार्टी को अपने अच्छे दिनों के लंबे समय में अधिकांश गैर-दलितों को और वर्तमान की तरह सत्ता से बाहर बुरे दिनों में दलितों को आगे रखने की याद आती है. क्या यह छलावा व छद्म राजनीति नहीं? लोग पूछते हैं कि क्या यही है कांग्रेस का दलितों के प्रति वास्तविक प्रेम?

इसे भी पढे़ं-बसपा में शामिल हुए इमरान मसूद, मायावती ने बनाया पश्चिमी यूपी का संयोजक

ABOUT THE AUTHOR

...view details