मेरठ:यूपीकेजनपद मेरठ में एक बसपा नेता पर एक बच्चे के साथ कुकर्म करने का आरोप लगाया गया है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक बसपा नेता ने एक बच्चे को नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित अपने जैदी फार्म में ले गया, जहां उसने बच्चे के साथ कुकर्म किया और वीडियो बनाकर वायरल उसे सोशल मीडिया में डाल दिया. वहीं, पीड़ित परिवार ने एसएसपी कार्यालय पर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने जांच कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
रेलवे रोड थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाला परिवार सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा, जहां पीड़ित के पिता ने बताया कि उसका बेटा एक निजी कॉलेज में पढ़ता है. उसे शायरी व गाना गाने का शौक है. इस वजह से क्षेत्र में रहने वाला बसपा नेता उसके बेटे को अपने साथ लेकर जाता था.