शिमला : हिमाचल के सियासी रण में भले सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होता हो लेकिन विधानसभा चुनाव की पाठशाला में हाजिरी लगाने के लिए कई दल आते हैं. इन्हीं में से एक है मायावती की बहुजन समाज पार्टी, जो इस बार भी चुनाव में ताल ठोक रही है. इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई पार्टी एक बार फिर हिमाचल का पहाड़ चढ़ने आ रही है. (BSP in Himachal Election) (Mayawati in Himachal) (Himachal Election 2022)
मायावती भरेंगी हुंकार- बसपा सुप्रीमो मायावती हिमाचल में चुनाव प्रचार के लिए आ रही हैं. 6 नवंबर को मायावती सोलन जिले के बद्दी बरोटीवाला में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. बसपा प्रदेश अध्यक्ष नारायण आजाद के मुताबिक पार्टी सुप्रीमो मायावती की और जनसभाएं करवाने पर भी विचार हो रहा है. (Bahujan Samaj Party in Himachal) (Mayawati Rally in Himachal)
हिमाचल में बीएसपी की तैयारी- हिमाचल विधानसभा चुनाव में बसपा पहले भी उतर चुकी है. इस बार बहुजन समाज पार्टी ने सभी कुल 55 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. चुनाव प्रचार के लिए बकायदा बसपा ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है जो हिमाचल में प्रचार करेंगे. हिमाचल की सभी 68 सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 8 दिसंबर को मतगणना होनी है.
अनुसूचित जाति के वोट बैंक पर नजर- बहुजन समाज पार्टी अनुसूचित जाति वर्ग को अपना वोट बैंक मानती है और इसी वर्ग के बूते वो उत्तर प्रदेश में सरकार भी बना चुकी है. हिमाचल में भी बसपा की नजर इसी वोट बैंक पर है. 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल में अनुसूचित जाति की हिस्सेदारी कुल आबादी में करीब 25% है. हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों में से 17 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. (BSP Vote Bank in Himachal)