लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर जोरदार हमला किया. मायावती ने कहा है कि हिंदू मंदिरों के नीचे बौद्ध धर्म के मठों के होने की बात सिर्फ राजनीतिक बयान है. स्वामी प्रसाद मौर्य के इस राजनीति से प्रेरित बयान के बहकावे में न बौद्ध धर्म को आना चाहिए और न ही मुस्लिम धर्म को. बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में बयान दिया था कि बद्रीनाथ मंदिर के नीचे अगर खोदाई कराई जाए तो बौद्ध मंदिर निकलेगा. इसी पर बसपा सुप्रीमो ने समाजवादी पार्टी और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को आड़े हाथों लिया है. बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोला. उन्होंने बौद्ध धर्म के साथ ही मुस्लिम धर्म के लोगों को इनके बहकावे में न आने की सलाह दी.
बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का ताजा बयान कि बद्रीनाथ सहित अनेकों मंदिर बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए हैं और आधुनिक सर्वे अकेले ज्ञानवापी मस्जिद का क्यों, बल्कि अन्य प्रमुख मंदिरों का भी होना चाहिए, नए विवादों को जन्म देने वाला है. यह विशुद्ध राजनीतिक बयान है. जबकि मौर्य लम्बे समय तक बीजेपी सरकार में मंत्री रहे. लेकिन, तब उन्होंने इस बारे में पार्टी व सरकार पर ऐसा दबाव क्यों नहीं बनाया? मायावती ने कहा है कि अब चुनाव के समय ऐसा धार्मिक विवाद पैदा करना उनकी व सपा की घिनौनी राजनीति नहीं तो क्या है? बौद्ध व मुस्लिम समाज इनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं.