लखनऊ : बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का आज 66वां महापरिनिर्वाण दिवस है. इस मौके पर बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी मुख्यालय परिसर में स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही पत्रकारवार्ता में सपा-भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि देश का संविधान संकट में है. सरकार दलितों को वाजिब हकों से वंचित कर रही है. ऐसे में सिर्फ सड़क पर उतरने से काम नहीं चलेगा, समाज को सत्ता की चाबी अपने हाथों में लेनी होगी.
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बसपा सक्रिय हो गई है. नौ अक्टूबर को कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में बसपा ने बड़ी रैली का आयोजन कर चुनावी रणभेरी बजा दी थी. लखनऊ में जुटी भारी भीड़ ने विपक्षी पार्टियों को चिंता में डाल दिया था. आज (सोमवार) पार्टी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का 66वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया है. लखनऊ में सड़कें बाबा साहब की याद में होर्डिंग-बैनर से पाट दी गईं.
पढ़ें :महापरिनिर्वाण दिवस: समाज सुधारक डॉ. बीआर अम्बेडकर के बारे में जानें
सपा को बताया गुंडों की पार्टी