दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बसपा सुप्रीमो मायावती की माता का निधन

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की माता का शनिवार को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार रविवार को मायावती के दिल्ली पहुंचने और परिवार के एकत्र होने पर किया जाएगा.

maya
maya

By

Published : Nov 13, 2021, 7:40 PM IST

लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मां का शनिवार को निधन हो गया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

मायावती ने ट्वीट कर दी जानकारी

पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की ओर से जारी शोक संदेश उन्होंने लिखा है कि अति-दुःख के साथ यह सूचित किया जाता है कि बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती की पूज्य माता रामरती का लगभग 92 वर्ष की उम्र में आज हॉस्पिटल में हृदय गति रुकने से स्वर्गवास हो गया है. कुदरत बहन मायावती सहित उनके परिवार के सभी सदस्यों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे. बसपा महासचिव के अनुसार उनका अंतिम संस्कार रविवार को मायावती के दिल्ली पहुंचने पर किया जाएगा.

प्रियंका गांधी का ट्वीट

मायावती की मां के निधन पर कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी की माता जी श्रीमती रामरती जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details