लखनऊ:हाल ही में एक लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों पर संपन्न हुए उपचुनावों में समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी और राष्ट्रीय लोक दल के साझा प्रत्याशी ने खतौली की सीट अपने नाम कर ली. लेकिन, समाजवादी पार्टी की परंपरागत सीट रामपुर भाजपा ने छीन ली. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रामपुर सीट की जीत को समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की चाल बताया. उन्होंने दोनों पार्टियों की रामपुर विधानसभा सीट पर अंदरूनी मिलीभगत की बात कही है. मायावती ने इसे लेकर ट्वीट किया है.
बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की हुई जीत पर रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आजम खान की खास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग करवाकर सपा की पहली बार हार हुई. इस हार पर यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा व भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं? इस बारे में खासकर मुस्लिम समाज को काफी चिन्तन करने व समझने की भी ज़रूरत है, जिससे आगे होने वाले चुनावों में धोखा खाने से बचा जा सके. खतौली विधानसभा सीट पर भाजपा की हुई हार को भी लेकर वहां काफी संदेह बना हुआ है, यह भी सोचने की बात है.