नई दिल्ली : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारत में अपनी 4जी सर्विस लाने की घोषणा कर दी है. BSNL का कहना है कि कंपनी अगले साल सितंबर 2022 तक 4जी सर्विस को भारत में रोल आउट करना शुरू करेगी. BSNL ने कहा है कि 4जी सर्विस आने से कंपनी को 900 करोड़ रुपये तक मुनाफा कमाने की भी उम्मीद है.
संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने लोकसभा में कहा कि दूरसंचार कंपनी BSNL और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड यानी MTNL के विनिवेश करने की कोई योजना नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, BSNL 4जी रोलआउट के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में दूरसंचार राज्य मंत्री ने कहा कि BSNL ने अपनी 4जी सर्विस रोलआउट के लिए सितंबर 2022 की समयसीमा को तय की है.