दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BSNL ने भारत में 4जी रोलआउट के लिए सितंबर 2022 की समयसीमा तय की - संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान

BSNL ने अपनी 4जी सर्विस रोलआउट के लिए सितंबर 2022 की समयसीमा को तय की है. BSNL का कहना है कि 4जी सर्विस आने से कंपनी को 900 करोड़ रुपये तक मुनाफा कमाने की भी उम्मीद है.

etv bharat
BSNL

By

Published : Dec 2, 2021, 10:51 PM IST

नई दिल्ली : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारत में अपनी 4जी सर्विस लाने की घोषणा कर दी है. BSNL का कहना है कि कंपनी अगले साल सितंबर 2022 तक 4जी सर्विस को भारत में रोल आउट करना शुरू करेगी. BSNL ने कहा है कि 4जी सर्विस आने से कंपनी को 900 करोड़ रुपये तक मुनाफा कमाने की भी उम्मीद है.

संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने लोकसभा में कहा कि दूरसंचार कंपनी BSNL और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड यानी MTNL के विनिवेश करने की कोई योजना नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, BSNL 4जी रोलआउट के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में दूरसंचार राज्य मंत्री ने कहा कि BSNL ने अपनी 4जी सर्विस रोलआउट के लिए सितंबर 2022 की समयसीमा को तय की है.

उन्होंने आगे कहा कि 4जी सर्विस रोलआउट होने के बाद पहले वर्ष में 900 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा.

पढ़ें - अब एप नहीं, Whatsapp से करें कैब की बुकिंग, उबर ने की शुरुआत

हाल ही में नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेटेरिएट से BSNL 4जी अपग्रेडेशन की इजाजत मिली थी. सरकार चाहती है कि बीएसएनएल 4जी नेटवर्क में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स सभी मेड इन इंडिया हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details