जैसलमेर : आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का रंग दुनियाभर में दिखाई दे रहा है. इस अवसर पर दुनियाभर में कई योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर भारत के जवान, जो सीमाओं पर तैनात है, वो भी योग के रंग में रंगे हुए नजर आये. लद्दाख की वादियों से लेकर राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों की सरहदों तक जवानों ने योग किया.
योग कर स्वस्थ रहने का संदेश
जैसलमेर की भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ की सभी सीमा चौकियों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हजारों बीएसएफ के जवानों ने एक साथ योग किया. जैसलमेर के घोटारू क्षेत्र में सेना और बीएसएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से योग किया. इसी तरह शाहगढ़ क्षेत्र में सीमा पर बने शाहगढ़ किले की तलहटी पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने योग और प्राणायाम किया. साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर शरीर को स्वस्थ और दुरुस्त रखने के लिए देशभर को संदेश दिया.