अमृतसर: बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से भारत की सीमा में घुसे एक ड्रोन को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक ये ड्रोन तड़के 4.35 बजे भारतीय सीमा में घुस रहा था, लेकिन भारतीय जवानों ने पड़ोसी देश की इस चाल को सफल नहीं होने दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएफ गुरदासपुर के डीआईजी प्रभाकर जोशी वहां पहुंचे और जायजा लिया.
पंजाब: पाकिस्तान से सीमा में घुसे ड्रोन को BSF ने मार गिराया
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है.
पंजाब के गुरदासपुर में बॉर्डर इलाके से ड्रोन बरामद
उन्होंने कहा कि भारत में घुसते ही जवानों ने उस पर 17 राउंड गोलियां चलाईं. जिससे ड्रोन का एक ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है.
Last Updated : Oct 14, 2022, 8:59 AM IST