फाजिल्का :पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियारों का जखीरा मिलने से हड़कंप मच गया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अबोहर इलाके में रविवार को दो एके 47 राइफल, 4 राइफल मैगजीन, 2 पिस्टल और 4 पिस्टल मैगजीन और कारतूस बरामद किए हैं. बीएसएफ अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पंजाब : अबोहर में हथियारों का जखीरा बरामद, हड़कंप - हथियारों का जखीरा बरामद
पंजाब के अबोहर इलाके में दो एके-47 राइफल सहित हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा मिलने से हड़कंप मच गया है.
पंजाब
उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे के करीब यह बरामदगी हुई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब के अबोहर सेक्टर में जांच के दौरान बीएसएफ के कर्मियों ने दो एके-47 राइफल और चार मैगजीन के अलावा दो पिस्तौल और चार मैगजीन तथा कुछ कारतूस बरामद किए हैं.
Last Updated : Dec 11, 2022, 3:03 PM IST