श्रीनगर : पाकिस्तान की ओर से आने वाले ड्रोन पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गोलियां चलाई हैं. घटना सांबा सेक्टर की है. इस संबंध में समाचार एजेंसी एएनआई ने बीएसएफ के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.
एएनआई के मुताबिक बीएसएफ के सूत्र ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6 बजे जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर दो ड्रोन पाकिस्तान की दिशा से आए.