अमृतसर:पंजाब में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान से भारत में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमृतसर सेक्टर में पुलमोरन सीमा चौकी के पास सुबह करीब पौने आठ बजे इस मानवरहित यान का पता चला.
प्रवक्ता ने कहा, 'बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी की और उसे नीचे गिरा दिया। ड्रोन को जब्त कर लिया गया है. यह पता करने के लिए इलाके में तलाशी की जा रही है कि उसने कहीं कोई खेप तो नहीं गिराया है.' यह लगातार तीसरा दिन है जब सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब में एक ड्रोन को मार गिराया है.
बता दें कि पिछले दिनों पंजाब के अमृतसर जिले में पाकिस्तान की ओर से घुसे एक ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन को आते देखा. जिस पर उन्होंने गोलियां दागीं. बीएसएफ की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया है.