श्रीगंगानगर. जिले के भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक एक गांव में बीएसएफ ने तीन युवकों को पकड़ा है. इन तीनों युवकों को सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी की आंशका में पकड़ा गया है. साथ ही बताया गया कि तीनों युवक हरियाणा नंबर की कार में सवार थे, जिनके पास से पांच मोबाइल फोन और एक डोंगल बरामद हुआ है. वहीं, शनिवार रात को पकड़े जाने के दौरान तीनों नशे में धुत थे.
बीएसएफ के गुप्तचर विभाग के इंस्पेक्टर आनंद कुल्लू ने बताया कि पिछले दिनों कई बार पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की मूवमेंट हुई थी. जिसके बाद बीएसएफ की ओर से इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. साथ ही उक्त मामले में पूछताछ की जा रही थी. इसी कड़ी में बस स्टैंड के पास हरियाणा नंबर की कार में सवार तीन युवक दिखे. पूछताछ करने पर तीनों पर संदेह हुआ. जिसके बाद तीनों को पकड़ लिया गया.
इसे भी पढ़ें -भारत-पाक बॉर्डर के नजदीक मिले हेरोइन के 5 पैकेट, जांच में जुटी NCB
इंस्पेक्टर आनंद कुल्लू ने बताया कि तीनों नशे में धुत थे और इस दौरान तीनो के पास से पांच मोबाइल फोन, एक डोंगल और 48000 रुपए बरामद हुए हैं. इन तीन युवकों में से दो युवक हरियाणा के और एक पंजाब का रहने वाला है. आंशका जताई जा रही है कि ये तीनों युवक सीमा पार से फेंकी गई हेरोइन या अन्य मादक पदार्थों की डिलीवरी लेने के लिए आए थे. वहीं, पूछताछ के बाद बीएसएफ ने तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया.
मामले में थाना प्रभारी बलवंत राम ने बताया कि तीनों युवकों का मेडिकल करवाया गया है. साथ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि श्रीकरणपुर इलाके में लगातार दो दिन तक पाकिस्तानी ड्रोन की मूवमेंट देखी गई थी. हालांकि, बीएसएफ के फायरिंग करने पर ड्रोन वापस चली गई थी. इसके बाद अब हेरोइन फेंकने की आंशका में बीएसएफ लगातार इलाके में सर्च अभियान चला रहा है.