देवरिया :उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज तहसील के मईल गांव निवासी मनीष चौधरी का शव शुक्रवार को गृह जनपद पहुंचा. बुधवार की सुबह तबीयत बिगड़ने से उनकी पुणे में मौत हो गई थी. आरोप है कि पांच फरवरी को मनीष चौधरी ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी, इस वजह से उनकी मृत्यु हुई है. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था. डीएम से वार्ता करने के पांच घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.
बीएसएफ के जवान थे मनीष
मईल गांव निवासी रमेश चौधरी के पुत्र मनीष चौधरी बीएसएफ में थे. उनकी तैनाती पुणे में थी. पांच फरवरी को उनको कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी. इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. इसकी जानकारी बीएसएफ जवान ने विभाग के अधिकारियों के अलावा परिवार के लोगों को भी दी थी. मंगलवार की सुबह जवान ने अपने पिता व गांव के एक मित्र को फोन कर बताया था कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी है. साथ ही विभाग के अधिकारी इलाज कराने के बजाय ड्यूटी करा रहे हैं.