चंडीगढ़:सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तानी तस्करों की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर सेक्टर में दो जगहों से पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से भेजी गई हेरोइन की खेप बरामद की है. साथ ही बीएसएफ जवानों ने भारतीय तस्कर को पकड़ने में भी सफलता मिली है.
बीएसएफ के मुताबिक अटारी बॉर्डर के बेहद नजदीक पुल मोरन में रात के समय बटालियन 22 के जवान गश्त पर थे. इसी बीच सुबह करीब 9.35 बजे ड्रोन की आवाज सुनाई दी. जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. कुछ ही मिनटों में ड्रोन की आवाज बंद हो गई. जवानों ने बिना समय गंवाए इलाके को सील कर दिया और तलाशी शुरू कर दी. एक डीजेआई मैट्रिस आरटीके 300 ड्रोन खेतों में जब्त किया गया था लेकिन इसके साथ हेरोइन की कोई खेप नहीं मिली. जवानों ने रात में ही आसपास के इलाके में सर्चिंग शुरू कर दी.
हेरोइन लेकर भाग रहा था तस्कर: बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने एक व्यक्ति को देखा. जवानों ने उसका पीछा कर उसको पकड़ लिया. उसके हाथ में हेरोइन की खेप थी, जो ड्रोन के साथ आई थी. आरोपी तस्कर को जवानों ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया, जबकि जब खेप की जांच की गई तो उसका कुल वजन 3.5 किलो था. बीएसएफ के अधिकारियों ने तस्कर से पूछताछ शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- |