अमृतसर :सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी एक नये तरह के आतंकवाद का रूप ले रहा है. खास तौर से पंजाब से लगे पाकिस्तान की सीमा से यह तस्करी सबसे अधिक हो रही है. इससे निपटने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं. सोमवार को भी बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि यह पाकिस्तानी ड्रोन नशीले पदार्थों को लेकर भारतीय सीमा में आया था.
उन्होंने कहा कि इस ड्रोन से दो पैकेट बरामद किये गये हैं. उन्हें संदेह है कि इन पैकेट में हेरोइन हो सकता है. इन्हें जांच के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है. बीएसएफ कमांडेंट अमृतसर अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि बीएसएफ की 144 कोर के सैनिकों ने यह अभियान चलाया था. उन्होंने कहा कि बीओपी राजाताल क्षेत्र में यह ड्रोन मार गिराया गया. उन्होंने अपने बयान में कहा कि बीएसएफ ने पंजाब के अमृतसर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास नशीले पदार्थों को ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. जिससे हेरोइन के होने के संदेह में 2 पैकेट जब्त किए गए हैं.
पढ़ें : Amritsar drone recovered: पंजाब के अमृतसर में फिर मिला ड्रोन, खेत से हेरोइन की खेप बरामद