दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Pakistani Drone : सीमा के पास BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, हेरोइन बरामद - भारत पाकिस्तान सीमा

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सोमवार को अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थ ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान संदिग्ध हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए गए. बीएसएफ कमांडेंट अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बीएसएफ के 144 कोर के जवानों ने बीओपी राजाताल इलाके में ऑपरेशन चलाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 23, 2023, 8:52 AM IST

अमृतसर :सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी एक नये तरह के आतंकवाद का रूप ले रहा है. खास तौर से पंजाब से लगे पाकिस्तान की सीमा से यह तस्करी सबसे अधिक हो रही है. इससे निपटने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं. सोमवार को भी बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि यह पाकिस्तानी ड्रोन नशीले पदार्थों को लेकर भारतीय सीमा में आया था.

उन्होंने कहा कि इस ड्रोन से दो पैकेट बरामद किये गये हैं. उन्हें संदेह है कि इन पैकेट में हेरोइन हो सकता है. इन्हें जांच के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है. बीएसएफ कमांडेंट अमृतसर अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि बीएसएफ की 144 कोर के सैनिकों ने यह अभियान चलाया था. उन्होंने कहा कि बीओपी राजाताल क्षेत्र में यह ड्रोन मार गिराया गया. उन्होंने अपने बयान में कहा कि बीएसएफ ने पंजाब के अमृतसर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास नशीले पदार्थों को ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. जिससे हेरोइन के होने के संदेह में 2 पैकेट जब्त किए गए हैं.

पाकिस्तानी ड्रोन के साथ बीएसएफ के अधिकारी और जवान.

पढ़ें : Amritsar drone recovered: पंजाब के अमृतसर में फिर मिला ड्रोन, खेत से हेरोइन की खेप बरामद

पंजाब के सीमा से लगे जिलों में अक्सर ही पाकिस्तानी ड्रोन प्रवेश कर जाते हैं. रविवार (21 मई) को भी बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर ले लगे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास नशीले पदार्थ ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. रविवार को बीएसएफ ने एक बयान में कहा था कि बीएसएफ के जवानों ने शनिवार रात करीब 8.48 बजे अमृतसर जिले के धनो कलां गांव में एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज सुनी.

पाकिस्तानी ड्रोन

बयान में कहा गया कि बीएसएफ के जवानों ने तय अभ्यास के अनुसार ड्रोन को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की और पाकिस्तानी ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया. बीएसएफ ने कहा कि इसके बाद इलाके की तलाशी के दौरान बीएसएफ के जवानों ने एक 'ड्रोन से संदिग्ध नशीले पदार्थों के तीन पैकेट बंधे मिले. बीएसएफ ने कहा कि तस्करों का आसानी से पता लगाने के लिए खेप के साथ चार चमकदार पट्टियां भी जुड़ी हुई पाई गईं. बीएसएफ ने कहा कि संदिग्ध हेरोइन की बरामद खेप का कुल वजन लगभग 3.3 किलोग्राम है.

पढ़ें : पंजाब : पाक ड्रोन से गिराई गई 15 किलो से ज्यादा ड्रग्स बीएसएफ ने बरामद की
(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details