चंडीगढ़: पाकिस्तान से भारत में लगातार ड्रग्स और हथियारों की तस्करी ड्रोन के जरिए की जा रही है. ताजा मामला पंजाब के गुरदासपुर जिले का है, जहां बीएसएफ ने ड्रोन से सप्लाई की जाने वाली हेरोइन बरामद की है. जानकारी के मुताबिक बीएसएफ ने शनिवार रात बांगड़ में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया और सुबह जब घटना स्थल की जांच की गई तो पुलिस की मदद से बीएसएफ ने हेरोइन बरामद की.
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया है कि जांच के दौरान हेरोइन के चार पैकेट मिले थे. उन्होंने बताया कि जिस ड्रोन के जरिए इस ड्रग की सप्लाई की जानी थी, उससे 9 किलो हेरोइन 15 किलोमीटर के किसी भी इलाके में भेजी जा सकती है. हालांकि डीआईजी प्रभाकर जोशी ने कहा है कि ड्रग तस्करों की सीमा पार गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.