दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BSF Shot Down Drone: बीएसएफ ने मार गिराया ड्रोन, सीमा पार से तस्करी हो रही चार पैकेट हेरोइन बरामद - heroin being smuggled from across the border

पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक बार फिर सीमा पार से ड्रग्स तस्करी की कोशिश का मामला सामने आया है, हालांकि बीएसएफ की टीम ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया है और हेरोइन के चार पैकेट बरामद किए हैं.

BSF shot down the drone
बीएसएफ ने मार गिराया ड्रोन

By

Published : Feb 19, 2023, 3:04 PM IST

चंडीगढ़: पाकिस्तान से भारत में लगातार ड्रग्स और हथियारों की तस्करी ड्रोन के जरिए की जा रही है. ताजा मामला पंजाब के गुरदासपुर जिले का है, जहां बीएसएफ ने ड्रोन से सप्लाई की जाने वाली हेरोइन बरामद की है. जानकारी के मुताबिक बीएसएफ ने शनिवार रात बांगड़ में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया और सुबह जब घटना स्थल की जांच की गई तो पुलिस की मदद से बीएसएफ ने हेरोइन बरामद की.

इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया है कि जांच के दौरान हेरोइन के चार पैकेट मिले थे. उन्होंने बताया कि जिस ड्रोन के जरिए इस ड्रग की सप्लाई की जानी थी, उससे 9 किलो हेरोइन 15 किलोमीटर के किसी भी इलाके में भेजी जा सकती है. हालांकि डीआईजी प्रभाकर जोशी ने कहा है कि ड्रग तस्करों की सीमा पार गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

पढ़ें:Landslide in Ramban Jammu: जम्मू के रामबन जिले में जमीन धंसने से 10 मकान जमींदोज, राहत बचाव कार्य शुरू

इससे पहले भी कई ड्रोन को बीएसएफ और पुलिस ने नष्ट किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा ही एक मामला पहले भी सामने आ चुका है. गौरतलब है कि गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में सुबह साढ़े पांच बजे नशा तस्करों के बीच मारपीट हो गई. कंटीले तार के जरिए ड्रग्स और हथियार सप्लाई करने की कोशिश की गई. बीएसएफ ने फायरिंग की तो दूसरी तरफ से भी फायरिंग हुई. फिलहाल बीएसएफ और जिला पुलिस मामले में आगे की जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details