दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत पाकिस्तान सीमा पर पाक ड्रोन की मूवमेंट, बीएसएफ ने ड्रोन को मार गिराया

सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने रविवार रात को पाकिस्तान की तरफ से आ रही ड्रोन को भारतीय सीमा में घुसते ही मार गिराया है. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है परंतु राजस्थान पुलिस के सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 12, 2023, 8:42 AM IST

श्रीगंगानगर (राजस्थान).भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी करने की कोशिशे लगातार जारी है, लेकिन सरहद पर तैनात बीएसएफ के जवानो की मुस्तैदी के चलते इनकी सारी कोशिशें नाकाम हो जाती हैं. बीती रात भी पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन की मूवमेंट भारतीय सीमा में देखी गयी. जिसे देखते ही बीएसएफ के जवानो ने ड्रोन को मार गिराया. इसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राजस्थान पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर सर्च अभियान चला रखा है.

ये मामला श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरनपुर क्षेत्र में स्थित गांव 23 ओ का है. जहां रविवार रात बीएसएफ के जवानों को पाकिस्तान की तरफ से आता हुआ ड्रोन दिखा. इसे देखते ही बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर दी. ड्रोन पर फायरिंग होने के बाद ड्रोन की मूवमेंट दिखनी बंद हो गयी. बताया जा रहा है की ड्रोन का मलबा बीएसएफ को मिल गया है. हालांकि ये पुष्ट नहीं हो पाया है कि ड्रोन में क्या लाया जा रहा था.

बता दें कि पिछले महीने भी श्री करनपुर इलाके में ड्रोन की मूवमेंट देखी गई थी. जिस पर बीएसएफ ने फायरिंग की थी और इसके बाद चलाए गए सर्च अभियान में एक संदिग्ध व्यक्ति को राउंडअप किया गया था. साथ ही खेत में गिरे हेरोइन के दो पैकेट भी बरामद हुए थे. इस घटना के बाद इलाके में बीएसएफ और पुलिस ने सयुंक्त रूप से सर्च अभियान चलाया है.

पढ़ें पाकिस्तानी ड्रोन, ड्रग्स की खेप और हेरोइन की तस्करी, पढ़ें सरहद पार की नापाक हरकत

पंजाब के तस्कर आते हैं अधिकतर:
पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भारतीय सीमा में ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की खेप फेंकी जाती है. जिसकी डिलीवरी लेने के लिए अधिकतर पंजाब के तस्कर आते हैं. निश्चित लोकेशन पर फेंकी गई हेरोइन की खेप को तस्करों द्वारा उठाने की कोशिश की जाती है. कई बार बीएसएफ के जवानों की मुस्तैदी के चलते ये तस्कर पकड़े भी जाते हैं. पिछले दिनों भारतीय तस्करों और बीएसएफ के बीच फायरिंग की घटना भी सामने आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details