श्रीगंगानगर (राजस्थान).भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी करने की कोशिशे लगातार जारी है, लेकिन सरहद पर तैनात बीएसएफ के जवानो की मुस्तैदी के चलते इनकी सारी कोशिशें नाकाम हो जाती हैं. बीती रात भी पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन की मूवमेंट भारतीय सीमा में देखी गयी. जिसे देखते ही बीएसएफ के जवानो ने ड्रोन को मार गिराया. इसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राजस्थान पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर सर्च अभियान चला रखा है.
ये मामला श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरनपुर क्षेत्र में स्थित गांव 23 ओ का है. जहां रविवार रात बीएसएफ के जवानों को पाकिस्तान की तरफ से आता हुआ ड्रोन दिखा. इसे देखते ही बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर दी. ड्रोन पर फायरिंग होने के बाद ड्रोन की मूवमेंट दिखनी बंद हो गयी. बताया जा रहा है की ड्रोन का मलबा बीएसएफ को मिल गया है. हालांकि ये पुष्ट नहीं हो पाया है कि ड्रोन में क्या लाया जा रहा था.