श्रीगंगानगर.सरहदी जिले श्रीगंगानगर में एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत देखने को मिली है. बीती रात पाकिस्तान की तरफ से आए एक ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया. इस ड्रोन के साथ आई 2 किलो 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. इस घटना के बाद में बीएसएफ और पुलिस द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया है.
बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार घटना श्री करनपुर इलाके के गांव 11f की है. जहां बीती रात बीएसएफ के जवानों को पाकिस्तान की तरफ से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनाई दी. ऐसे में बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर दी. जिससे ड्रोन क्षतिग्रस्त हो गया और नीचे गिर गया. इस ड्रोन के साथ मादक पदार्थ हेरोइन भी जब्त किया गया है. इसकी मात्रा 2 किलो 200 ग्राम बताई जा रही है. जब्त की गई हेरोइन की कीमत 12 करोड़ रुपए के आसपास है.