दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीएसएफ ने पंजाब में पाकिस्तान सीमा के निकट ड्रोन मार गिराया

बीएसएफ ने रात भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट अमृतसर क्षेत्र में एक ड्रोन को मार गिराया. सुरक्षा बलों को ड्रग्स तस्करी की आशंका है.

BSF shoots down drone near Pakistan border in Punjab
बीएसएफ ने पंजाब में पाकिस्तान सीमा के निकट ड्रोन मार गिराया

By

Published : Oct 17, 2022, 6:50 AM IST

Updated : Oct 17, 2022, 2:58 PM IST

नई दिल्ली/अमृतसर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार रात भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट अमृतसर क्षेत्र में एक 'क्वाड-कॉप्टर' ड्रोन को मार गिराया. संदेह है कि इसके जरिए मादक पदार्थ ले जाए जा रहे थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस सीमा पर पिछले तीन दिन में इस तरह की यह दूसरी घटना है.

अधिकारियों ने बताया कि 12 किलो वजन वाले ड्रोन में चार 'प्रोपेलर' थे. बीएसएफ की 22वीं बटालियन के जवानों ने अमृतसर सेक्टर में रानिया सीमा चौकी के पास रात करीब सवा नौ बजे ड्रोन को गोली चलाकर मार गिराया. बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि ड्रोन के अंदर से हरे रंग का पैकेट बरामद हुआ है. इसमें दो किलो सामान था. पैकेट में मादक पदार्थ होने का संदेह है.

ये भी पढ़ें- former Punjab minister arrested : रिश्वत मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री गिरफ्तार

गौरतलब है कि पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में 13-14 अक्टूबर की दरम्यानी रात हुई ऐसी ही एक घटना में बीएसएफ ने एक बड़े (क्वाड कॉप्टर) पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था.

(एजेंसी)

Last Updated : Oct 17, 2022, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details