दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BSF ने पंजाब सीमा पर हेरोइन लदा ड्रोन मार गिराया

बॉर्डर सेक्युरिटी फोर्स ने पाकिस्तान की तरफ से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया है. जिसमें हेरोइन ड्रग्स के नौ पैकेट मिले हैं. बताया जा रहा है कि ड्रोन के जरिए अमृतसर में हेरोइन की सप्लाई का जा रही थी.

बीएसएफ ने हेरोइन ला रहे ड्रोन को मार गिराया
बीएसएफ ने हेरोइन ला रहे ड्रोन को मार गिराया

By

Published : May 9, 2022, 12:45 PM IST

Updated : May 9, 2022, 2:40 PM IST

चंडीगढ़ : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया है. ड्रोन पंजाब के अमृतसर में हेरोइन ले जा रहा था. इसकी सूचना बीएसएफ के अधिकारी ने दी है. बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के एक ट्वीट के अनुसार उसने (बीएसएफ) सीमा पार से ड्रोन के द्वारा किए जा रहे तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया. लगभग 11 किलोग्राम वजन वाले पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के बाद उसमें से एक बैग मिला है. जिसमें हेरोइन का नौ पैकेट बरामद हुआ है और इसका वजन 10.67 किलोग्राम है.

बता दें कि इससे पहले शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू क्षेत्र के आरएस पुरा उपमंडल के अरनिया इलाके में पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन पर गोलीबारी की और वह तुरंत वापस लौट आया. पिछले महीने बीएसएफ ने पंजाब के अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया था.

Last Updated : May 9, 2022, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details