दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा : भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की छापामारी, 14 लाख के अवैध सामान जब्त - तस्करी-रोधी छापामारी अभियान चलाया

त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिला स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा के तहत अलग-अलग स्थानों पर बीएसएफ की ओर से तस्करी-रोधी छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में 14.38 लाख रुपये के प्रतिबंधित सामान जब्त किए गए हैं.

भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की छापामारी
भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की छापामारी

By

Published : May 10, 2021, 3:53 PM IST

अगरतला : त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिला स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलग-अलग स्थानों पर बीएसएफ की ओर से तस्करी-रोधी छापामारी की गई. इस दौरान 14.38 लाख रुपये के कंट्राबेंड और अन्य सामानों को जब्त किया गया.

बीएसएफ के मुताबिक, ये कार्रवाई 08 और 09 मई की मध्य रात में की गई थी. जब्त सामानों में 25 मवेशी, 16 किलो गांजा, प्रतिबंधित फेंसेडाइल कफ सिरप की 25 बोतलें, 38 स्मार्टफोन, दो बाइक और विभिन्न कंट्राबेंड सामान शामिल हैं. इनकी कीमत 14,38,772 रुपये बताई जा रही है.

पढ़ेंःथरूर ने हर्षवर्धन पर साधा निशाना, कहा- देश की सांस फूल रही है

उन्होंने बताया कि बीएसएफ को खुफिया सुत्रों से मिली खबर के आधार पर बीओपी कुल्लूबाड़ी के बीएसएफ जवानों और सोनमुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 38 मोबाइल फोन जब्त किए गए. जिनकी कुल कीमत 8,10,962 रुपये है. जब्त मोबाइल फोन कस्टम को सौंप दिए गए हैं.

वहीं, बीओपी कामथाना के बीएसएफ जवानों ने 2,48,000 रुपये के 24 मवेशी जब्त किए. इसी तरह बीओपी पुटिआ के बीएसएफ ने 2,49,864 रुपये के दो बाइक जब्त किये हैं.

उसी रात अन्य सीमा आउटपोस्ट में भी बीएसएफ की ओर से अलग-अलग ऑपरेशन चलाए गए. जिसमें 1,29,956 रुपये के विभिन्न कंट्राबेंड सामानों को जब्त किया गया. जब्त मवेशियों और कंट्राबेंड सामानों को संबंधी थानों में जमा कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details