दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BSF को बड़ी सफलता : नदी के जरिए प्लास्टिक के कंटेनरों में भेजे लाखों के मोबाइल बरामद - लाखों के मोबाइल बरामद

बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल में बॉर्डर पर नदी से 317 मोबाइल बरामद किए हैं. इनकी कीमत करीब 38 लाख रुपये बताई जा रही है. इन मोबाइल को प्लास्टिक के कंटेनर में रखकर नदी के जरिए भेजा जा रहा था.

BSF SEIZES MOBILE PHONES
नदी से बरामद किए लाखों के मोबाइल

By

Published : Oct 9, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 6:17 PM IST

मालदा :बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश बॉर्डर पर बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद किए हैं. हैरान करने वाला ये है कि मोबाइल फोन को प्लास्टिक के कंटेनर में रखकर नदी के जरिए भेजा गया था. दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत 70वीं बटालियन के जवानों ने 317 मोबाइन बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 38 लाख रुपये बताई जा रही है.

बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि सीमा चौकी लोधिया के जवानों ने पगला नदी में केले के तनों से बंधे प्लास्टिक के कुछ कंटेनरों को बांग्लादेश की ओर तैरते देखा. सतर्क जवानों ने फौरन नदी से कंटेनर निकाले और जब उन्हें खोला तो उनके पास से विभिन्न कंपनियों के 317 मोबाइल फोन बरामद हुए. इसकी कीमत करीब 38 लाख रुपये होने का अनुमान है.

कानूनी कार्रवाई के लिए फोन स्थानीय पुलिस को सौंप दिए गए. 70वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है.इससे तस्करी जैसी गतिविधियों में लिप्त लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और कुछ पकड़े भी जा रहे हैं, जिन्हें कानून के तहत सजा भी दी जा रही है.

पढ़ें- बीएसएफ कर्मियों ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलाई

Last Updated : Oct 9, 2022, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details