मालदा :बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश बॉर्डर पर बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद किए हैं. हैरान करने वाला ये है कि मोबाइल फोन को प्लास्टिक के कंटेनर में रखकर नदी के जरिए भेजा गया था. दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत 70वीं बटालियन के जवानों ने 317 मोबाइन बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 38 लाख रुपये बताई जा रही है.
बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि सीमा चौकी लोधिया के जवानों ने पगला नदी में केले के तनों से बंधे प्लास्टिक के कुछ कंटेनरों को बांग्लादेश की ओर तैरते देखा. सतर्क जवानों ने फौरन नदी से कंटेनर निकाले और जब उन्हें खोला तो उनके पास से विभिन्न कंपनियों के 317 मोबाइल फोन बरामद हुए. इसकी कीमत करीब 38 लाख रुपये होने का अनुमान है.