दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में ₹200 करोड़ मूल्य की हेरोइन जब्त - 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त

BSF जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में दो अलग-अलग मामलों में 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 200 करोड़ रुपये आंकी गई है.

bsf-seizes-40-kg-heroin
40 किलोग्राम हेरोइन जब्त

By

Published : Dec 27, 2021, 12:57 AM IST

फिरोजपुर :सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने रविवार को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में दो अलग-अलग मामलों में 200 करोड़ रुपये मूल्य की 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह बरामदगी उसी क्षेत्र में 10 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए जाने के एक दिन बाद हुई है.

पहले मामले में रविवार को बीएसएफ की 101 बटालियन से जुड़े जवानों ने सीमा चौकी मियांवली उत्तर के पास 22 पैकेटों में छुपाकर रखी गई 34 किलोग्राम हेरोइन बरामद की. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 170 करोड़ रुपये आंकी गई है.

यह भी पढ़ें- प्राथमिकी काफी नहीं, मजीठिया की गिरफ्तारी तक आराम से नहीं बैठूंगा : सिद्धू

दूसरे मामले में, बीएसएफ की 116 बटालियन के जवानों ने सीमा चौकी मोहम्मदी वाला के पास से 30 करोड़ रुपये मूल्य के छह किलोग्राम हेरोइन के छह पैकेट जब्त किए. शनिवार को बीएसएफ की 136 बटालियन के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे बैरक के पास 10.852 किलोग्राम वजन के हेरोइन के 11 पैकेट बरामद किए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details