दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीएसएफ ने जब्त किए 13 किलो से ज्यादा हेराेइन - heroin

फिरोजपुर सीमावर्ती इलाकों से पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त अभियान में सीमा से 13 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 65 करोड़ रुपये बताई गई है.

फिरोजपुर
फिरोजपुर

By

Published : May 23, 2021, 9:58 PM IST

Updated : May 23, 2021, 10:38 PM IST

फिरोजपुर : पंजाब के फिरोजपुर के सीमावर्ती इलाके में पुलिस और बीएसएफ को बड़ी कामयाबी मिली है.

बीएसएफ ने जब्त किए 13 किलो से ज्यादा हेराेइन

पुलिस ने एक पकड़े गए शख्स के इशारे पर 13 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को चेक पोस्ट पर पकड़ा गया था, जिसके पास से चेकिंग के दौरान 180 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.

पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिनाें के रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि सीमा पार से और ड्रग्स आ रहे हैं. उसके इशारे पर और हेराेइन बरामद की गई. कुल 13 किलाे से ज्यादा हेराेइन बरामद की गई है.

इसे भी पढ़ें :सागर हत्याकांड : पहलवान सुशील कुमार को 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया

पुलिस ने कहा कि जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 65 करोड़ रुपये है.

Last Updated : May 23, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details