फिरोजपुर:फिरोजपुर बीएसएफ सेक्टर मेंबीएसएफ और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सरहद से पाक आतंकियों की ओर से भेजा गया आधुनिक हथियारों का जखीरा पकड़ा है. बता दें, पंजाब में अशांति फैलाने के लिए पाक में बैठे आतंकी संगठनों ने अपने साथियों के लिए उक्त हथियार भेजे थे. एसटीएफ लुधियाना की सूचना पर बीएसएफ और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाकर पांच एके-47 राइफल, अमेरिकन मेड कोलट-8 तीन राइफल, पांच पिस्तौल, 26 मैगजीन और भारी संख्या में गोलियां पकड़ी हैं.
खुफिया सूत्रों के अनुसार एसटीएफ लुधियाना के एआईजी स्नेहदीप शर्मा समेत पांच अधिकारियों की टीम बीएसएफ की बीओपी बहादुरके पहुंची. बीएसएफ अधिकारियों से बातचीत करने के बाद एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने फेंसिंग पार खेतों में बताई हुई जगह पर स्पेशल सर्च ऑपरेशन शुरू किया. एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से सरहद पर हथियारों और हेरोइन की डिलीवरी दी जानी है और खेप भारतीय क्षेत्र में पड़ते खेतों में छिपाकर रखी है.