दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीएसएफ ने पकड़ा पाक से आया हथियारों का जखीरा, पांच एके-47 राइफल और कोलट-8 राइफल शामिल - colt-8 rifles

खुफिया सूत्रों के अनुसार एसटीएफ लुधियाना के एआईजी स्नेहदीप शर्मा समेत पांच अधिकारियों की टीम बीएसएफ की बीओपी बहादुरके पहुंची. बीएसएफ अधिकारियों से बातचीत करने के बाद एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने फेंसिंग पार खेतों में बताई हुई जगह पर स्पेशल सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

बीएसएफ ने पकड़ा पाक से आया हथियारों का जखीरा
बीएसएफ ने पकड़ा पाक से आया हथियारों का जखीरा

By

Published : Mar 12, 2022, 2:31 PM IST

फिरोजपुर:फिरोजपुर बीएसएफ सेक्टर मेंबीएसएफ और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सरहद से पाक आतंकियों की ओर से भेजा गया आधुनिक हथियारों का जखीरा पकड़ा है. बता दें, पंजाब में अशांति फैलाने के लिए पाक में बैठे आतंकी संगठनों ने अपने साथियों के लिए उक्त हथियार भेजे थे. एसटीएफ लुधियाना की सूचना पर बीएसएफ और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाकर पांच एके-47 राइफल, अमेरिकन मेड कोलट-8 तीन राइफल, पांच पिस्तौल, 26 मैगजीन और भारी संख्या में गोलियां पकड़ी हैं.

खुफिया सूत्रों के अनुसार एसटीएफ लुधियाना के एआईजी स्नेहदीप शर्मा समेत पांच अधिकारियों की टीम बीएसएफ की बीओपी बहादुरके पहुंची. बीएसएफ अधिकारियों से बातचीत करने के बाद एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने फेंसिंग पार खेतों में बताई हुई जगह पर स्पेशल सर्च ऑपरेशन शुरू किया. एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से सरहद पर हथियारों और हेरोइन की डिलीवरी दी जानी है और खेप भारतीय क्षेत्र में पड़ते खेतों में छिपाकर रखी है.

पढ़ें:कांग्रेस नेता बोले- गुजरात पंजाब नहीं है, यहां आम आदमी पार्टी दावेदार नहीं

सर्च के दौरान बॉर्डर पिल्लर नंबर-216 और 217 के बीच जवानों को हरे रंग के दो बैग मिले. बैगों को खोल कर देखा तो उसमें आधुनिक हथियार थे. आधुनिक हथियार देख अधिकारियों के होश उड़ गए. इतना असलहा पंजाब में अशांति फैलाने के लिए पाक आतंकियों ने भेजा था. बैग में से पांच से एके-47 राइफल, अमेरिकन मेड कोलट-8 की तीन राइफल, पांच पिस्तौल (मेड इन चाइना), 7.65 एमएम के 49 कारतूस, 7.62एमएम.39 के 29 कारतूस, 5.56 एमएम के 50 कारतूस के अलावा एके-47 की दस मैगजीन, कोलट-8 राइफल की छह मैगजीन व पिस्तौल की दस मैगजीन बरामद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details