नई दिल्ली:बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की टीम ने एक बार फिर बोर्डर पार से ड्रग्स तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पंजाब बॉर्डर के पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है. दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 6:45 के आसपास बीएसएफ की टीम को तरन-तारन जिला के कलसिया गांव में संदिग्ध पैकेट नजर आया. जब टीम ने बारीकी से जांच की तो एक पैकेट बरामद किया गया. उसके अंदर 2 किलो 350 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया, जिसे येलो कलर की टेप में पैक करके रखा गया था. जिसकी कीमत 11 करोड़ के आसपास आंकी जा रही है.
बॉर्डर पार से तस्करी करने वाले तस्करों ने बीएसएफ की टीम से नजर बचाकर इस पैकेट को आधी रात को यहां पर डाला था, लेकिन अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने ड्रग तस्करों के मंसूबे को नाकाम कर दिया.