तरनतारन :पंजाब के तरनतारन में भारत और पाकिस्तान की सीमा के पास गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पांच किलो हेरोइन जब्त किया है. बीएसएफ के जवानों गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे सूत्रों से खबर पाकर बॉडर के पास गश्ती बढ़ा दी. इस दौरान तरनतारन जिले के खालरा गांव में जवानों को सीमा के पास स्थित खेतों में पीले रंग के दो संदिग्ध पैकेट मिले. दोनों पैकेटों की जांच करने पर उसमें नशीले पदार्थ मिले. दोनों पैकेटों में 5.120 किलो के हेरोइन भरे हुए थे.
बता दें कि बीएसएफ के जवानों ने बुधवार तड़के भी तरनतारन जिले में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को रोका था. 28 जून को लगभग 1.09 बजे बीएसएफ ने तरनतारन जिले के गांव महदीपुर के पास एक संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया था. वहीं, दोपहर 1.25 बजे पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान भूरा कोहना गांव से सटे एक खेत से क्षतिग्रस्त हालत में ड्रोन बरामद किया गया. बरामद ड्रोन एक हेक्साकॉप्टर है. बीएसएफ ने आगे कहा कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयासों से एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया.