फाजिल्का : भारत ने एक बार फिर पड़ोसी देश पाकिस्तान को प्यार का संदेश दिया है. गलती से सीमा पार करने वाली 4 साल की पाकिस्तानी बच्ची को बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले कर दिया. इसके बाद हर तरफ बीएसएफ की तारीफ हो रही है. बता दें कि मामला अबोहर का है, जहां एक लड़की सीमा पार कर भारत में दाखिल हुई. पाकिस्तानी लड़की की उम्र 3 से 4 साल बताई जा रही है. वह गलती से भारत की सीमा में आ गई.
बीएसएफ अधिकारियों ने बच्ची को देखा तो उसे अपने कब्जे में ले लिया और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी. बीएसएफ ने कड़ी सुरक्षा जांच के बाद बच्ची को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया. जांच के बाद बीएसएफ ने कहा कि लड़की गलती से भारत की सीमा में दाखिल हुई थी. बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क किया. कागजी कार्रवाई के बाद लड़की को पाकिस्तानी रेजर के हवाले कर दिया गया.