नई दिल्ली : बीएसएफ के जवानों (BSF jawans) ने आईसीपी अटारी (ICP Attari) के पास एक संदिग्ध पैकेट बरामद किया है. पैकेट में हेरोइन होने का पता चला है. बरामद संदिग्ध हेरोइन की कीमत (price of heroin) तीन करोड़ 15 लाख रुपये बताई जा रही है.
दिल्ली से बीएसएफ के प्रवक्ता द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 20 नवम्बर को बीएसएफ के जवानों ने आईसीपी अटारी के पास सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) के पास एक पैकेट बरामद किया. कस्टम केनाइन ने इसमें नशीला पदार्थ होने का संकेत दिया. ड्रग डिटेक्शन किट से जांच में इसके हेरोइन होने का पता चला.
BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से बरामद की करोड़ों की हेरोइन - बीएसएफ ने बरामद किया हेरोइन बरामद
बीएसएफ के जवानों ने आईसीपी अटारी के पास 630 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत तीन करोड़ 15 लाख रुपये बताई जा रही है.
BSFBSF
ये भी पढ़ें :80 लाख की हेरोइन के साथ पकड़ा गया तस्कर, बरेली से लाता था ड्रग्स
बरामद हेरोइन का वजन 630 ग्राम है और इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत तीन करोड़ 15 लाख रुपये बताई जा रही है. बीएसएफ ने हेरोइन के पैकेट को जब्त कर आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है.