दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नापाक साजिश नाकाम : BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, हेरोइन के दो पैकेट भी मिले, इलाके में सर्च अभियान चलाया गया - सीमा पार ड्रोन तस्करी

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा के ऊपर मंडरा रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर जमीन पर गिरा दिया. ड्रोन के साथ हेरोइन के दो पैकेट थे. हेरोइन का वजन एक किलो 630 ग्राम आंका गया है.

नापाक साजिश नाकाम
नापाक साजिश नाकाम

By

Published : Jun 29, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 4:09 PM IST

फाजिल्का : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा के ऊपर मंडरा रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर जमीन पर गिरा दिया. ड्रोन के साथ हेरोइन के दो पैकेट थे. हेरोइन का वजन एक किलो 630 ग्राम आंका गया है. बीएसएफ ने ड्रोन की सूचना पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. सोमवार सुबह पुलिस के 70 मुलाजिमों ने सरहद से सटे गांव झंगड़ भैणी के खेतों में सर्च अभियान चलाया.

यहां से पुलिस को कुछ और नहीं मिला. खुफिया सूत्रों के मुताबिक भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे गांव झंगड़ भैणी के निकट बनी चौकी के पास रविवार रात आसमान में मंडराता हुआ बीएसएफ जवानों ने एक ड्रोन देखा. बीएसएफ ने फायरिंग कर पाक ड्रोन को जमीन पर गिरा दिया. ड्रोन के साथ हेरोइन के दो पैकेट थे, इन पैकेटों में एक किलो 630 ग्राम हेरोइन थी. बीएसएफ ने ड्रोन की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. पुलिस के 70 मुलाजिमों ने गांव झंगड़ भैणी के आसपास सर्च अभियान चलाया, लेकिन यहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है.

पढ़ें: पंजाब में शराब ठेकों के आवंटन पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक

उधर, फाजिल्का के डीएसपी सुबेग सिंह ने बताया कि उनको बीएसएफ ने सूचना दी थी कि भारत सीमा में रात के समय पाक ड्रोन घुस गया था. इसी सूचना पर उनके 70 मुलाजिमों ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि बीएसएफ का कहना है कि ड्रोन के साथ हेरोइन के दो पैकेट थे. इस सूचना पर फाजिल्का के एसपी अजय राज सिंह और दो डीएसपी के नेतृत्व में यहां सर्च अभियान चलाया गया है. पुलिस ने फसलों, वृक्षों, ट्यूबवेल की बारीकी से जांच की. उन्होंने बताया कि अभी तक पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है लेकिन पुलिस अभियान जारी रखेगी.

Last Updated : Jun 29, 2022, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details