अमृतसर: बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के राय गांव में करीब पांच किलो हेरोइन बरामद की है. इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन की मदद से ड्रग्स गिराए जाने की आशंका पर तलाशी अभियान चलाया गया था. बीएसएफ के अधिकारियों ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने कहा कि गांव में गश्त के दौरान सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन के सीमा में घुसने और कुछ गिराने की आवाज सुनी. इसके तुरंत बाद तलाशी अभियान चलाया गया.
करीब 5 किलो हेरोइन बरामद: बीएसएफ जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनकर गांव राई में तलाशी के दौरान एक पैकेट बरामद किया. जब इस पैकेट की जांच की गई तो इसमें से 5.260 किलो हेरोइन बरामद हुई, जिसे जब्त कर लिया गया. इससे पहले पाकिस्तानी ड्रोन भारत की सीमा में दाखिल हुआ था. इसके बाद पुलिस नाका पार्टी और बीएसएफ के संयुक्त अभियान ने इलाके में संयुक्त तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान अमृतसर जिले के भैनी राजपुताना गांव से सटे खेतों से एक टूटा हुआ ड्रोन बरामद किया गया. बरामद ड्रोन मॉडल डीजेआई मैट्रिस 300आरटीके सीरीज क्वाडकॉप्टर था. बीएसएफ के सतर्क जवानों ने अमृतसर सेक्टर में एक और पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया.