तरनतारन:पाकिस्तान के तस्करों और आतंकियों की एक और नापाक कोशिश को सीमा सुरक्षा बल ने नाकाम कर दिया है. शुक्रवार को गुरदासपुर सेक्टर में हथियारों की खेप मिलने के बाद अब बीएसएफ ने तरनतारन बॉर्डर से हेरोइन की खेप जब्त की है.
बीएसएफ द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक जवान शनिवार सुबह तरनतारन सीमा पर गश्त कर रहे थे. तरनतारन के सीमावर्ती गांव में जवानों ने करीब 7 पैकेट देखे. इन पैकेट्स को कंटीले तार के पास खेतों में फसलों के बीच छिपा दिया गया था, जिसे भारतीय तस्करों द्वारा लाया जाना था लेकिन उससे पहले ही पकड़ लिया गया.
7 किलो हेरोइन मिली :जानकारी के मुताबिक ये पैकेट पाकिस्तान से गिराए गए थे. इनका कुल वजन 7 किलो के करीब है. इसकी बाजार कीमत करीब 49 करोड़ रुपए हो सकती है.
अमृतसर में भी हेरोइन बरामद :उधर, पंजाब फ्रंटियर के सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आज अमृतसर जिले के भरोपाल में 810 ग्राम हेरोइन बरामद की. जब्त मादक पदार्थ एक खेत में पड़े एक चाय के कंटेनर में अंदर पाया गया.
गुरदासपुर में मिले थे हथियार : पाकिस्तान में छिपे शरारती तत्व पिछले दो दिनों से लगातार नापाक हरकत में लगे हुए हैं. हाल ही में बीएसएफ के जवानों ने गुरदासपुर थानांतर्गत डेरा बाबा नानक की बीओपी मिताली से 5 आयातित पिस्टल, 91 गोलियां और 10 मैगजीन बरामद की थी. यह लगातार दूसरा दिन है जब पाकिस्तान से खेप सीमा पार की गई है.
गौरतलब है कि इससे पहले सीमा क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है. पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार और नशीले पदार्थ गिराए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. कई बार ड्रोन देखे जाने पर बीएसएफ की ओर से उस पर फायरिंग भी की गई है, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.
पढ़ें- Heroin sent by drone: BSF ने अमृतसर बॉर्डर से 3 किलो हेरोइन बरामद की