दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमृतसर: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ जवानों ने की फायरिंग

पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तानी सीमा से लगे इलाके में सुरक्षा बलों ने देर रात ड्रोन को देखा. संदिग्ध पाये जाने पर सुरक्षा बलों ने ड्रोन पर फायरिंग की(Pakistani drones spotted on Indo-Pak border) .

Pakistani drones spotted on Indo-Pak border in Amritsar, BSF jawans fire
बीएसएफ जवानों ने अमृतसर में देखा पाक ड्रोन

By

Published : Jan 29, 2022, 10:06 AM IST

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तानी सीमा से लगे इलाके में सुरक्षा बलों ने देर रात ड्रोन को देखा (Pakistani drones spotted on Indo-Pak border). संदिग्ध पाये जाने पर सुरक्षा बलों ने ड्रोन पर फायरिंग की. लेकिन गोली चलाते ही ड्रोन गायब हो गये. सुरक्षा बलों को पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसने की आशंका है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में देर रात बीएसएफ की 183 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन देखा (movement of Pakistani drones). चौकस सुरक्षा बलों ने संदिग्ध पाये जाने पर तुरंत ड्रोन पर फायरिंग की. फायरिंग करने के बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर चला गया. फिलहाल सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस इलाके में तलाश अभियान चला रहे हैं. सुरक्षा बलों को ड्रोने के भारतीय क्षेत्र में आपत्तिजनक वस्तु गिराने की आशंका है. हालांकि अभी तक ऐसी कोई वस्तु बरामद नहीं हुई हैं.

ये भी पढ़ें- NIA ने ISIS केरल मॉड्यूल मामले में आठ आतंकवादियों के खिलाफ आरोप पत्र किया दायर

सूत्रों का कहा है कि पाकिस्तानी तस्कर धुंध का फायदा उठाकर ड्रोन के माध्यम से भारत में मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं. ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों में 47 किलो हेरोइन जब्त की गयी. मादक पदार्थों के साथ साथ हथियार और गोला बारूद भी जब्त किये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details