अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ने शुक्रवार दोपहर कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे जवान की मौत हो गई. बीएसएफ जवान एन हजारिका (43) असम के रहने वाले थे. हजारिका बीएसएफ की 108वीं बटालियन की एफ कंपनी में तैनात थे. एन हजारिका 2004 में बीएसएफ में शामिल हुए थे और असम के जोरहाट जिले का रहने वाले थे.
अनंतनाग में तैनात BSF जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मौत - अमरनाथ यात्रा 2022 न्यूज़
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के एक जवान ने कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक जवान असम का रहने वाला था.
BSF जवान आत्महत्या
आधिकारिक सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि जेएनवी अश्मुकम में अमरनाथ यात्रा ड्यूटी के दौरान बीएसएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान के खुद को गोली मारने के बाद, साथी बीएसएफ जवान उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर पुलिस भर्ती मामला: 33 लोगों पर केस दर्ज, CBI ने 30 स्थानों पर की छापेमारी
Last Updated : Aug 5, 2022, 10:54 PM IST